इंदौर । इवेंट झाड़ उखाड़ मंदिर के पास हुआ , एडवेंचरस ऑफ रोडिंग ग्रुप ने अपनी इंदौर शहर से 40 किलोमीटर दूर जाकर सीड बॉल्स स्प्रेड किया साथ ही ऑफ रोडिंग करके अपनी ड्राइविंग स्किल्स को और मजबूत किया,

आज ग्रुप फाउंडर श्रेष्ठा गोयल ने बताया उनका ग्रुप बहुत समय से वुमन को ड्राइव करने के लिए प्रेरित करता है साथ ही वह बहुत सारी एडवेंचरस सोशल अवेयरनेस एक्टिविटीज भी करता है जिससे महिलाओं का आत्मविश्वास पड़े और उनमें टीम बिल्डिंग की भावना का विकास हो और चुनौतियां भर काम करने से हौसले मजबूत हो ।

यह इवेंट झाड़ उखाड़ मंदिर के पास हुआ इसका इवेंट जी का संचालन शिरीष गोयल, गुरदीप गिल, कान्हा जोशी, सुदीप्ति नीमा, रश्मि सचिन, अनूप सोनी, भारती, तबरेज, रवि पटेल और रियाज जी के द्वारा किया गया ।

इसमें शहर से करीब 70 लोगों ने हिस्सा लिया और पर्यावरण सुरक्षा के साथ-साथ अपनी ड्राइविंग को और बेहतर करने के हुनर पर काम किया । एडवेंचरस ऑफ रोडिंग ग्रुप हमेशा ही ड्राइविंग से जुड़े इवेंट करता है।

