इंदौर/धार
धार में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में राजपाल श्री मंगू भाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने जनजातीय समाज के उन विशेष व्यक्तियों को जनजातीय गौरव सम्मान से अलंकृत किया जिन्होंने समाज के प्रति अपना अप्रतिम योगदान दिया है।
मुख्यमंत्री द्वारा अंगदानकरता के माता पिता श्री धन सिंह एवं सुन्दरी बाई का सम्मान किया गया। सरदारपुर के फ़ुटबॉल प्रशिक्षक श्री शैलेन्द्र को भी सम्मानित किया जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर तक फ़ुटबाल के खिलाड़ी तैयार किए हैं। ड्रोन इंजन बनाने वाले प्रीतम जादौन की माता श्रीमती देवकी जामोद का भी सम्मान किया। उन्होने बाग की सैकड़ीबाई का कला में योगदान के लिए सम्मान किया रतलाम के डॉक्टर श्री भारत सिंह निनामा का भी सम्मान किया। कार्यक्रम में श्री भानु संकर गहलोत द्वारा भीली भाषा में अनूदित रामायण की प्रति भी उन्हें स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भेंट की गई।