सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार इंदौर के चिन्हित चौराहों सड़कों से अतिक्रमण हटाने और लेफ़्ट टर्न को निर्बाध करने की कार्रवाई जारी रही है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में एसडीएम श्री राकेश परमार, रिमूवल टीम के श्री विनित तिवारी, राजेन्द्र यादव, काजल कुवाल, यातायात पुलिस के श्री राम सिंह अजनार, श्री संत बहादुर सिंह के साथ बड़ा गणपति से लेकर मल्हारगंज, गोरा कुंड, खजूरी बाजार, राजबाड़ा तक अनाउंसमेंट कर फुटपाथ से सामान जब्त कर संयुक्त कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान काउन्टर स्टील की जाली, तखत, पतरा, बोर्ड, केरेट, झाडू, डायपर, कोल्ड्रीग टेबल, रूमाल सहित डिस्पोजल व पेपर नेपकीन जप्त किये गये।