रिपोर्ट श्रेया शुक्ला
मध्यप्रदेश के छतरपुर शहर का प्रधान डाकघर एक बार फिर चर्चा का विषय बन चुका है। जब आधार नामांकन की लाइन को लेकर हर दिन प्रधान डाकघर छतरपुर से लोगों की भीड़ इकट्ठा होने एवं लड़ाई झगड़े की तमाम खबरें सामने आने लगी, तो छतरपुर डाकपाल द्वारा मामला का संज्ञान लेकर न सिर्फ लोगों की समस्याओं को शांतिपूर्वक सुना गया बल्कि उनके निवारण के लिए कारगर प्रयास भी किए गए। प्रधान डाकघर छतरपुर अधीक्षक, डाकपाल छतरपुर ने छतरपुर प्रशासन से बैठक कर समस्याओं के निवारण हेतु बिंदुओं पर चर्चा की। छतरपुर डाकपाल बलबीर शुक्ला ने डीएनडी न्यूज से बातचीत कर बताया कि लोगों की समस्यओं को मद्देनजर रखते हुए आधार पंजीयन के लिए प्रतिदिन 120 टोकन बांटकर शांतिपूर्वक डाकघर कर्मचारियों द्वारा आधार अपडेट किए जा रहे हैं जिससे न केवल सुचारू रूप से कार्य को संपन्न किया जा रहा है, बल्कि लोगों में डाकघर की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता को लेकर भी एक विश्वास पैदा हुआ है। टोकन पहले आओ पहले पाओ पद्धति से बांटे जाते हैं जिसको पाने के लिए लोग प्रातः 4 बजे से डाकघर के सामने इंतेज़ार करने लगते हैं। छतरपुर डाकघर अपनी सेवाओं से अक्सर ही लोगों में विश्वास पैदा करता आया है। हाल ही में डाकघर छतरपुर को मध्यप्रदेश परिमंडल भोपाल द्वारा परिमंडल स्तरीय सर्वश्रेष्ठ प्रधान डाकघर के पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

आधार अपडेशन की लंबी कतारें एवं डाकघर द्वारा समाधान