भिलाई, वैशाली नगर आज भिलाई के जवाहर नगर चंदन पारा वैशाली नगर थाना क्षेत्र के एक मोबाइल टावर पर जो 150 फीट ऊंचा है युवक पुलिस कार्यवाही के डर के कारण चढ़ गया और वहीं से धमकी देता रहा कि मेरे खिलाफ पुलिस कार्यवाही हुई तो में इस मोबाइल टावर से कूद कर अपनी जान दे दूंगा मोबाइल टावर की ऊंचाई 150 फीट है।
युवक को टावर पर चढ़ा देखकर लोगों का हुजूम लग गया वैशाली नगर पुलिस स्टेशन वालों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल पुलिस ने अपनी क्राइम टीम मौके पर भेजी।
अब आप यह भी जान लें कि मामला क्या है, राहुल बंसोड़ उर्फ दद्दू नाम के युवक डेढ़ साल पहले चोरी चमारी का काम करता था, इसके उपरांत पुलिस क्राइम ब्रांच टीम ने उसके पिता, मां, बहन को बेइज्जत कर मारा था और उसे भी खूब मारा था इसके बाद उसने कसम खाती थी कि अब से वह चोरी चमारी बदमाशी का काम नहीं करेगा।
पुलिस पर उसने चोरी में गलत फंसाने का आरोप लगाया है
गुरुवार को पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए उसके घर गई थी और घर वालों को भी धमकी दी थी, इससे आहत होकर और डर के मारे वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया पुलिस टीम ने उसे उतारने के लिए काफी समझाया पर वह कहता रहा कि वह मोबाइल टावर से तभी उतरेगा जब पुलिस उसे गलत अपराध में न फंसाये।
उसके मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पुलिस के अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम यहां उसे पकड़ने आई थी। पुलिस ने राहुल बंसोड़ को बहुत समझाया कि टावर से नीचे उतर आओ बात करते है पर वह उतरने को राजी नहीं हुआ पुलिस टीम उसे टावर पर चढ़ा ही छोड़कर बापस लौट गई।
भिलाई नगर सीएसपी
सत्यप्रकाश तिवारी का कहना है कि वैशाली नगर थाने की पुलिस उसे पकड़ने नहीं गई थी उसे क्राइम ब्रांच टीम पकड़ने गई होगी, मुझे नहीं मालूम मुझे इतनी जानकारी है कि राहुल बंसोड़ मोबाइल टावर पर चढ़ गया है और उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है।