इंदौर शहर के ग्लोबल ग्रुप की ऒर से श्री बला जी हनुमान मंदिर नयापुरा तिलौर के पास 51 अलग अलग औषधि वाले पौधे रोप गये है जिससे मानव जीवन में आने वाली पीढ़ी को इन पौधों का लाभ मिलेगा
ग्लोबल ग्रुप के सदस्य हीरालाल जोशी (पप्पू जोशी )वर्तमान में सिल्वर स्प्रिंग फेस टू के मैनेजर के पद पर कार्यरत है उनके द्वारा बताया गया है हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अनुसार हमारे द्वारा भी 51 अलग अलग प्रजाति के पौधे लगाए गए है जिससे हमें और हमारी आने वाली पीढ़ी को हमारी धरती के बढ़ते घटते तापमान से राहत मिलेगी
जिस प्रकार आज के आधुनिक दौर में आयुर्वेद को महत्व दिया जा रहा है हम भी हमारी आने वाली पीढ़ी को तोहपे के रूप में ये प्राकृतिक हरियाली और वनस्पति, आयुर्वेदिक पेड़ दे रहें है
आगे भी हमारे द्वारा जिन पौधों को हमने लगाया है और जो कोई हरियाली में अधूरे कार्य दिखेंगे उनकी देख भाल और पानी कि जिम्मेदारी हमारी (ग्लोबल ग्रुप) की रहेगी
ग्लोबल ग्रुप की टीम के सदस्यों को इन्दौर की आम जनता द्वारा भी भरपूर सहयोग मिल रहा है एक पेड़ माँ के नाम अभियान में श्री हीरालाल जोशी (पप्पू जोशी)श्रीकृपा स्वामी,श्री कमल जाधव श्री संजय पांचाल एवं गोलू सोनकर रहे