नगर विकास के निर्माण मे बीच रोड मे मंदिर आ रहा था
श्री राम रामेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार हेतु शोभा यात्रा निकाली गई
समाजसेवी रमेश सिंह तोमर एवं राजेश कुमावत द्वारा बताया कि श्री राम रामेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, मुसाखेड़ी के रिंग रोड पर दिनांक 4 जुलाई 2024 (गुरुवार) आज के दिन नगर भ्रमण एवं कलश शोभा यात्रा प्रातः 8 बजे पुराने टेम्पो स्टेण्ड मुसाखेड़ी से शुरू की गई है दिनांक 5 जुलाई 2024 को हवन पूजन स्थापना पंचाग पुजन देवप्रतिमाओं का अन्नाधिवास फलाधिवास पुष्पाधिवास शय्याधिवास आरती एवं दिनांक 6 जुलाई 2024 को नवप्रतिमाओं का पंचामृत स्नान व अभिषेक एवं दिनांक 7 जुलाई 2024 रविवार को भोजन महा प्रसादी भण्डारे प्रातः 11 से 2 बजे तक आयोजन किया जायेगा
कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर सम्मिलित शामिल हुई
एवं कई प्रकार की झाँकियाँ घोड़े हाथी उंट बघघियों एवं अखाड़े और डी जे की धुन पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया
कार्यकम के मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र जी हार्डिया, तुलसी सिलावट, पुष्यमित्र भार्गव आदि उपस्थिति रहे
कार्यक्रम के आयोजक चंकी कुमावत ने चार दिवसीय कार्यक्रम में सभी नगर वासियों को सादर आमंत्रितकरते है और इस सम्पूर्ण आयोजन में 1 पेड़ माँ के नाम लगाने का संदेश भी दिया गया है एवं पौधे भी वितरीत किये गए फलदार पौधों का वितरण भी किया गया
राजेश कुमावत द्वारा इन्दौर की जनता को संदेश दिया है कि शहरी विकास मे इस प्रकार से कोई मंदिर निर्माण के आड़े आता है तो प्रशासन के सहयोग से उचित जगह का चुनाव करने के पश्चात प्रशासन का सहयोग देकर इस प्रकार से कार्य करना चाहिए चंकी कुमावत एवं राजेश कुमावत श्री मान रमेश तोमर समाजसेवी द्वारा इन्दौर की जनता का आभार मना जो इस यात्रा को सफल बनाया