संभागायुक्त कार्यालय में वास्तुविद ने दिया प्रजेंटेशन
इंदौर,
19वीं सदी में जैसा लालबाग पैलेस था, उसको उसी स्वरूप में दिखाने के पूरे प्रयास किये जाएंगे। स्कूली बच्चों को अपनी कला प्रतिभा दिखाने के लिए आधुनिक मुक्ताकाश का निर्माण किया जायेगा।
जिसमें नाटकों का मंचन होगा। इससे स्थानीय कला को भी प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिये भारतीय मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण हेतु एक केन्द्र बनाया जायेगा।
यह जानकारी वास्तुविद श्री पुनीत सोहल और कार्यपालन यंत्री श्री डी.एस. परिहार ने संभागायुक्त श्री दीपक सिंह को संभागायुक्त कार्यालय में प्रजेन्टेशन के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि लालबाग पैलेस के जीर्णोद्धार एवं उद्यान पुर्नविकास के कार्य शुरू हो गये हैं।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त पार्किंग बनाया जायेगा, जिससे सुगमता के साथ वाहनों का पार्किंग किया जा सकेगा। पर्यटकों के लिये सर्वसुविधायुक्त कैफेटेरिया बनाया जायेगा।
लालबाग पैलेस परिसर में स्थित दो बावड़ियों का जीर्णोद्धार किया जायेगा। परिसर में स्थित उद्यान में गुलाब सहित ऐसे पौधों का रोपण किया जायेगा, जो मालवा की संस्कृति के अनुरूप हो।
उन्होंने आगे बताया कि केन्द्रीय संग्रहालय का भी उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। पर्यटकों की सुविधा के लिये पेयजल, शौचालय आदि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये जाएंगे।
दिव्यांगों के लिये विशेष व्यवस्था की जायेगी। विशेषकर रैम्प बनाया जायेगा। विभिन्न कलाओं को बढ़ावा देने के लिये वर्कशॉप और सेमिनार के आयोजन भी किये जाएंगे।