इंदौर । रूपेंद्र सिंह चौहान ।
मध्यस्थता एवं लोक अदालत के प्रति जनजागरूकता के लिए उच्च न्यायालय परिसर से आज मैराथन एवं रैली का आयोजन किया गया।
जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विवेक रूसिया ने हरी झण्डी दिखाकर मैराथन और रैली का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ न्यायाधीश गण अधिवक्ता गण एवं पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर के कैंपस में आज, रविवार 02 मार्च 2025 को मध्यस्थता एवं लोक अदालत जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया।

सुबह 7.30 बजे उत्साह ऊर्जा एवं जोश से भरे वातावरण के साथ मैराथन को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के

अध्यक्ष न्यायाधिपति श्री संजीव सचदेवा एवं उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इंदौर के अध्यक्ष न्यायाधिपति श्री विवेक रूसिया सहित उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधिपति उपस्थित थे।
प्रिंसिपल रजिस्ट्रार/सचिव श्री अनूप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह मैराथन उच्च न्यायालय खण्डपीठ परिसर इंदौर से प्रारंभ होकर लेन्टर्न चौराहा, जंजीरवाला चौराहा, इंडस्ट्री हाउस, गीता भवन, मधुमिलन चौराहा, रीगल चौराहा होते हुए

वापस उच्च न्यायालय खण्डपीठ परिसर इंदौर में सम्पन्न हुई। मैराथन में समस्त न्यायाधिपतिगण के साथ-साथ जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, पुलिस अधिकारीगण, उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय के अधिवक्तागण,

इंदौर जिले के सामुदायिक मध्यस्थगण, पैनल अधिवक्तागण, पैरा लीगल वालेंटियर, फोर्स अकेडमी के विद्यार्थीगण के साथ लॉ कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल हुए।
मैराथन में महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव पुलिस कमिशनर श्री संतोष कुमार सिंह एडिशनल पुलिस कमिश्नर श्री अमित कुमार सिंह
नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा अपर आयुक्त श्री अभिलाश मिश्रा अपर कलेक्टर श्री राजेंद्र सिंह रघुवंशी और श्री रोशन राय सहित अन्य SDM एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
