अक्षय तृतीया पर झलारिया में 112 जोड़े विवाह बंधन में बंधे
——
मंत्री श्री सिलावट ने नव दंपतियों को दिया आशीर्वाद और कहा स्नेह और विश्वास के बंधन में बंध नव जीवन की करें शुरुआत
इंदौर 30 अप्रैल 2025
अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर ग्राम झलारिया (जनपद पंचायत इंदौर) में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें 112 जोड़े वैदिक विधि-विधान से परिणय सूत्र में बंधे। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में यह आयोजन झलारिया स्थित श्रीराम मंदिर के पास, बड़े तालाब के सामने समतल की गई भूमि पर आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भी वर्चुअली वर- वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।
मंत्री श्री सिलावट कहा कि नव दंपति आज से अपने नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं। यह सुखद संयोग है कि उनका विवाह अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुआ है। उन्होंने वर-वधुओं को आशीर्वाद भी प्रदान किया और उज्जवल और भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीश मालवीय, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री विश्वजीत सिंह सिसोदिया सहित कई जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने वर-वधुओं को आशीर्वाद देकर उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।
जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव की मंशानुसार आयोजन की भव्य तैयारी की गई थी। विवाह स्थल पर एक विशाल डोम में 112 मंडप बनाए गए, जहाँ प्रातः 8 बजे से विवाह की विधियां प्रारंभ हुईं। सभी जोड़ों को वैदिक मंत्रों के साथ सात फेरे दिलाए गए।
शासन की ओर से प्रत्येक जोड़े को 49 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत इंदौर श्रीमती प्रियंका टेगौर, जनपद सदस्यगण, श्री विपिन जागीरदार, श्री रामेश्वर चौहान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में जनपद पंचायत इंदौर की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत हुआ विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन

Leave a comment
Leave a comment