कलेक्टर कार्यालय में आज एक अप्रैल मंगलवार को जन सुनवाई के साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी होगा। जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों और अन्य नागरिकों का अत्याधुनिक मशीन के माध्यम से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।
उन्हें मौके पर ही स्वास्थ्य परीक्षण के परिणाम से अवगत कराया जायेगा। यह शिविर सुबह साढ़े 10 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर तीन बजे तक चलेगा।
यह स्वास्थ्य परीक्षण एक अत्याधुनिक “एक टच प्रारंभिक जांच” (प्राथमिक जाँच) डिवाइस के माध्यम से होगा। जो नॉन-इनवेसिव तरीके से समग्र कार्डियक और रेस्पिरेटरी स्वास्थ्य का विस्तृत मूल्यांकन करता है। यह डिवाइस, इंदौर में विकसित किया गया है और भारत एवं अमेरिका में पेटेंट प्राप्त है । अत्याधुनिक सेंसर और तकनीक के माध्यम से केवल एक टच में हार्ट रेट, पल्स, बॉडी टेम्परेचर,बीपी, ऑक्सीजन लेवल सहित 700 से अधिक हेल्थ पैरामीटर्स का त्वरित और सटीक विश्लेषण करता है।
इस नवाचार को एआईएम नीति आयोग द्वारा चुनी गई शीर्ष 50 हेल्थकेयर इनोवेशन में स्थान दिया गया है, जो इसके विश्वसनीयता और तकनीकी उन्नति को दर्शाता है। यह पहल रोकथाम और समय रहते चेतावनी के माध्यम से स्वास्थ्य समस्याओं को कम करने एवं समुदाय में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है, जिससे नागरिकों को सरल, सुरक्षित एवं दर्द रहित तरीके से अपनी स्वास्थ्य स्थिति का आकलन करने का अवसर मिले।