रिपोर्ट नलिन दीक्षित
रजिस्ट्रार विभाग में अब अवकाश के दिनों में भी रजिस्ट्री सहित अन्य काम हो सकेंगे। महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक द्वारा भेजे गए आदेश के बाद जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में भी इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन काम में अधिक सुविधा देने व शासन के राजस्व को देखते हुए वरिष्ठ जिला पंजीयक व उपपंजीयक कार्यालय, मोती तबेला, मार्च में होली के अवकाश (14 मार्च) को छोड़ कर सभी सार्वजनिक अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे। इससे पहले दो शनिवार को भी अवकाश के दिन रजिस्ट्री सहित अन्य काम हुए थे।