रिपोर्ट नलिन दीक्षित
आप सभी भक्त गण सादर आमंत्रित हैं।
परम पूज्य पंडित श्री दीपेश जी व्यास गुरुजी के सानिध्य मे फाग महोत्सव फागोत्सव श्री रणजीत बाबा की मनोकामना पूर्ण आरती में मनाया जाएगा।
हर वर्ष जिस फाग उत्सव का आप सभी बड़ी ही आतुरता से इंतजार करते है आप सभी का वह इंतजार शीघ्र ही समाप्त होने जा रहा
झूमेंगे गाएंगे ढोल नगाड़े बजाएंगे रणजीत बाबा के सब मिलकर जय श्री राम जी के जयकारे लगाएंगे गुरुदेव और बाबा के आते ही होगी पुष्प वर्षा महक उठेगा पूरा दरबार
सभी को आना जरूरी है ऐसा मौका नहीं मिलता है बार बार ध्यान रहे।
दिनांक 08 मार्च 2025 शनिवार
समय दोपहर 02 बजे से
संरक्षक गुरु महाराज पंडित श्री दीपेश जी व्यास