रिपोर्ट नलिन दीक्षित
न जाम का झंझट न ट्रैफिक की चिंता सीधे सड़क से उड़ेगी फ्लाइंग कार।अमेरिका की एयरोनॉटिक्स कंपनी Alef Aeronautics ने अपनी फ्लाइंग कार का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें यह कार सीधा ऊपर उठकर एक SUV के ऊपर से उड़ती हुई नजर आ रही है। कंपनी के सीईओ जिम डुखोवनी ने बताया कि इस कार की हजारों प्री-बुकिंग पहले ही हो चुकी हैं और कंपनी अगले 12 महीनों में इसका उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है।