रिपोर्ट नलिन दीक्षित
रेलवे ने इंदौर से लखनऊ जाने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस के रूट डायवर्शन का निर्णय लिया है। लखनऊ स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने ये निर्णय लिया है।
इस ब्लॉक को लेकर पटना के लिए सप्ताह में 3 दिन चलने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस को अब बदले हुए रूट से चलाया जाएगा। सप्ताह में 2 दिन सोमवार और बुधवार को यह ट्रेन 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस और शनिवार को 19314 इंदौर-पटना एक्सप्रेस के रूप में चलती है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आने वाले दो महीने तक यह ट्रेन डायवर्ट रूट से चलाई जाएगी।
ये रहेंगे ट्रेन के स्टॉपेज
24 फरवरी से 23 अप्रैल 2025 तक 19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस व्हाया मानक नगर, ऐशबाग, मल्होर, अयोध्या कैंट, जाफराबाद चलेगी। इस दौरान ट्रेन को ऐशबाग, अयोध्या कैंट, जौनपुर स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है। वापसी में 26 फरवरी से 23 अप्रैल तक यह ट्रेन इसी रूट से आएगी।
शनिवार को चलने वाली 19321 पटना एक्सप्रेस
1 मार्च से 19 अप्रैल तक मानक नगर, ऐशबाग, मल्होर होकर पटना पहुंचेगी। इसका केवल ऐशबाग स्टेशन पर ही स्टॉपेज दिया गया है। वापसी में 24 फरवरी से 21 अप्रैल को पटना से चलने वाली ट्रैन भी इसी रूट से इंदौर पहुंचेगी