परीक्षा आयोजन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
इंदौर,
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल की आगामी दिवसों में होने वाली हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं बोर्ड के निर्देश और मापदण्ड के अनुरूप होंगी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं के सम्बंध में ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष तथा प्रेक्षक का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें परीक्षा के संबंध में बोर्ड के निर्देश की जानकारी प्रदान करते हुए परीक्षा के प्रत्येक चरण- गोपनीय सामग्री प्राप्त करना, सामग्री का पुलिस थाने में जमा करना, परीक्षा दिवस में परीक्षा केंद्र पर परीक्षा संचालन, दिव्यांग परीक्षार्थियों को सुविधा आदि कार्यवाही की जानकारी प्रदान की गई ।
प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुषमा वैश्य, प्राचार्य श्रीमती बबिता हयारण , समन्वयक अधिकारी श्री मनोज खोपकर, श्रीमती सुनयना शर्मा सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।