रिपोर्ट नलिन दीक्षित
महाकालेश्वर में 17 फरवरी से 10 दिवसीय उत्सव मनाया जाएगा। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। साल में एक बार दोपहर में होने वाली भस्म आरती 27 फरवरी को की जाएगी। मंदिर प्रबंध समिति के अनुसार महाशिवरात्रि पर सुलभ दर्शन के लिए व्यवस्था की है। श्रद्धालु नंदी द्वार भवन, फेसेलिटी सेंटर 1 टनल, शक्ति पथ, त्रिवेणी, श्री महाकाल, मानसरोवर, नवीन टनल, गणेश मंडपम् से महाकाल के दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद आपातकालीन निर्गम द्वार से दर्शनार्थी बाहर जाने के लिए बड़ा गणेश मंदिर के समीप हरसिद्धि मंदिर तिराहा से निकल सकेंगे।