रिपोर्ट नलिन दीक्षित
उत्तर-पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल में ब्लॉक के कारण 23 से 25 फरवरी के बीच इंदौर से जोधपुर जाने और आने वाली दो ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके कारण इन ट्रेनों में बुकिंग करवा चुके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
जोधपुर मंडल के भगत की कोठी यार्ड में लोको ट्रिप शेड के कनेक्शन और शंटिंग के प्रावधान के साथ-साथ स्टेबलिंग लाइनों को चालू करने के कारण प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा के अनुसार 23 व 24 फरवरी को गाड़ी संख्या 14801/14802 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर को निरस्त रहेगी। 24 व 25 फरवरी को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस और 22 व 23 फरवरी को जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।