रिपोर्ट नलिन दीक्षित
जयपुर से महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आज से स्पाइसजेट एयरलाइंस जयपुर से प्रयागराज के लिए एक और डेली फ्लाइट शुरू करने जा रही है। यह फ्लाइट हर दिन जयपुर से प्रयागराज और प्रयागराज से जयपुर आएगी। ऐसे में अब महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को जयपुर से प्रयागराज जाने के लिए चार फ्लाइट का विकल्प मिल सकेगा।
स्पाइसजेट एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया- महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एयरलाइंस द्वारा जयपुर से प्रयागराज के लिए एक और सीधी फ्लाइट शुरू की जा रही है। फ्लाइट संख्या SG – 2965 आज (11) फरवरी से 28 फरवरी तक संचालित होगी। जो हर दिन शाम 5 बजकर 5 मिनट पर जयपुर से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। 2 घंटे में अपना सफर पूरा कर शाम 7 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
इसी तरह हर दिन प्रयागराज से SG – 2966 आज (11) फरवरी से 28 फरवरी तक संचालित होगी। जो हर दिन शाम 7 बजकर 25 मिनट पर प्रयागराज से रवाना होगी। यह फ्लाइट 1 घंटे 45 मिनट में अपना सफर पूरा कर 9 बजकर 10 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। यह दोनों डेली फ्लाइट होगी।
अभी 3 फ्लाइट का संचालन किया जा रहा
बता दें कि फिलहाल जयपुर से प्रयागराज के लिए अब तक 3 फ्लाइट का संचालन किया जा रहा था। इनमें इंडिगो एयरलाइंस, स्पाइसजेट एयरलाइंस और एलाइंस एयरलाइंस की फ्लाइट शामिल है। वहीं आज से स्पाइसजेट एयरलाइंस एक और फ्लाइट प्रयागराज के लिए संचालित की जाएगी। इनमें इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइंस की दो फ्लाइट सुबह प्रयागराज के लिए संचालित हो रही है। जबकि आज से स्पाइसजेट एयरलाइंस की एक फ्लाइट हर दिन शाम को संचालित होगी। इसी तरह एलाइंस एयरलाइंस की प्रयागराज के लिए फ्लाइट साप्ताहिक है। जो सिर्फ रविवार को प्रयागराज के लिए उड़ान भर रही है।