रिपोर्ट नलिन दीक्षित
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में इंदौर जिले में नागरिकों को आधार संबंधी सुविधाएं सहज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जगह-जगह आधार सेवा केन्द्र खोले गये हैं,
ताकि नागरिकों को आधार संबंधी सेवाएं आसानी से मिल सके। प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री अतुल दुबे ने बताया कि आधार पंजीयन एवं अपडेशन कार्य हेतु इंदौर जिले में लगभग 187 आधार सेवा केन्द्र संचालित हो रहे हैं। इंदौर जिले में विभिन्न बैंकों, बीएसएनएल, लोक सेवा केन्द्र, अभय प्रशाल सहित अन्य स्थानों में 76 आधार सेवा केन्द्र संचालित हैं।
जहां आधार संबंधी सभी सेवाएं उपलब्ध हैं। इसी तरह जिले में 57सीएससी सेंटर्स, 32 इंडियन पोस्ट पैमेंटऔर22एमपीएसईडीसी में आधार सेवा केन्द्र संचालित हो रहे हैं
जिनमें आधार में मोबाइल नंबर और एड्रेस अपडेशन संबंधी कार्य कराये जा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाईन आधार अपडेट की सुविधा भी उपलब्ध है
जिसमें नागरिक स्वयं यूआईडीएआई की वेबसाइड से अपना पता और मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।
आधार पंजीयन/अपडेशन संबंधी कार्य यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित डाक्यूमेंट के आधार पर ही किया जाता है। डॉक्यूमेंट की सूची https://uidai.gov.in पर देखी जा सकती है।