रिपोर्ट नलिन दीक्षित
स्वच्छता अभियान के चलते निगम ने आज बड़ी कार्यवाही की 140 की सब्जी मंडी जो बंगाली सर्विस रोड से लगाकर पिपलिया हाना चौराहा तक हर सोमवार बुरी तरह ट्राफिक जाम करती थी निगम ने सख्ती से हटाकर मंडी के सारे दुकानदारों को एक स्थान पर बैठाया निगम ने उक्त कार्यवाही में बड़ा अमला झोंका तिलकनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा सहित तीन थानों का बल मौके पर मौजूद लगभग एक दर्जन निगम की पीली गाड़ी नई न्यायालय की बिल्डिंग के सामने अवैध चाट चोपाटी जो सुबह की सैर करने वालो को हर जगह जूठन के ढेर देखने को विवश करती थी दर्जनों समझाईश के बाद नहीं मानने पर निगम ने उक्त गुमटी दुकानों को भी हटाया