रिपोर्ट नलिन दीक्षित
एलआईजी से नौलखा तक 6 फ्लायओवर बनाने का काम जिला प्रशासन ने आईडीए के माध्यम से दिल्ली की कंपनी को दिया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि 5 से 6 मार्च तक रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। फिर इसे जनप्रतिनिधियों को दिखाया जाएगा। इसके बाद विचार विमर्श कर फाइनल करेंगे। बीआरटीएस के अलावा शहर के प्रमुख चौराहों के लिए भी सर्वे रिपोर्ट मांगी है। इसमें से 5 की जानकारी भी इसी दौरान मिल जाएगी।
मालूम हो, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल के बाद इंदौर के बीआरटीएस को हटाने की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। बीआरटीएस के इस हिस्से में अभी सबसे ज्यादा परेशानी इंडस्ट्री हाउस, पलासिया, गीता भवन, शिवाजी वाटिका और नौलखा चौराहा पर है।