रिपोर्ट नलिन दीक्षित
इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, मध्यप्रदेश पुलिस के “सेफ क्लिक” जनसंवाद अभियान के तहत आकाशवाणी इंदौर केंद्र के साथ मिलकर चलाये जा रहे लाइव रेडियो टॉक कार्यक्रम में आज दिनांक 09.02.25 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया द्वारा टेलीग्राम टास्क बेस्ड सायबर फ्रॉड की चर्चा कर इससे बचने के लिए ध्यान रखने वाली बातों को विभिन्न केस स्टडी के माध्यम से बताया और लाखों श्रोतागणों को सायबर अपराधों से बचने के संबंध में जरूरी टिप्स देते हुए जागरूक करने का प्रयास किया।
इसी प्रकार विभिन्न प्रकार के सायबर क्राइम की महत्वपूर्ण जानकारी के संबंध में , इंदौर talk के सौजन्य से आयोजित एक पॉडकास्ट के जरिये भी एडिशनल डीसीपी ने लोगों को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।