रिपोर्ट : श्रुति जैन
सीबीएसई (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन शुरू की है। इस हेल्पलाइन के जरिए बोर्ड के स्टूडेंट्स परीक्षा से जुड़ा कोई भी सवाल पूछ सकेंगे। आईवीआरएस, पॉड कॉस्ट और टेली काउंसलिंग के जरिए परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के भी टिप्स मिलेंगे।
सीबीएसई (CBSE) की हेल्पलाइन 1 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक* चलेगी। इसका उद्देश्य परीक्षा का तनाव कम करना और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। स्टूडेंट्स के लिए आईवीआरएस नंबर 1800-11-8004 जारी किया है। इसके अलावा टेली काउंसलिंग के लिए 66 प्रोफेशनल्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो सोमवार से शनिवार सुबह 9.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर पॉड कॉस्ट भी अपलोड किए जा रहे हैं।