रिपोर्ट : सृष्टि त्रिपाठी
हमने पहले ही कहा था कुंभ की सुरक्षा को आर्मी के हवाले किया जाए लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी।
निकम्मा प्रशासन पूरी तरह फेल।
प्रशासन सिर्फ़ वीआईपी की जी हुज़ूरी में लगा रहा।
इसके अलावा उन्हें कुंभ से कोई मतलब नहीं।
किसी का बेटा चला गया। किसी का बाप चला गया।
पिछले स्नान के बाद ही हमने प्रशासन को सचेत किया था।”