रिपोर्ट नलिन दीक्षित
अमेरिका के वॉशिंगटन DC में भीषण विमान हादसा हुआ है। यहां के रीगन एयरपोर्ट पर चॉपर और विमान की टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों पोटोमैक नदी में गिर गए। हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना है। हादसे के कारण रीगन एयरपोर्ट पर विमान सेवा ठप हो गई है।