रिपोर्ट: श्रुति जैन
इंदौर- शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात (road safety and transportation) को बढ़ावा देने और आम नागरिकों में यातायात के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सेज यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा( road safety) और यातायात नियमों(traffic rules) को मद्देनजर रखकर किया गया।
यह कार्यक्रम वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, नगरीय इंदौर श्री अरविंद तिवारी के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा निरंतर में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात प्रबंधन पुलिस व आयशर ग्रुप ऑफ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सेज यूनिवर्सिटी में एक जागरूकता (road safety and transportation)सेमिनार आयोजन किया गया जिसमें 100 छात्र-छात्राओं व स्टाफ ने भाग लिया।

सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात श्री मनोज कुमार खत्री ने छात्र छात्राओं को सड़क पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छोटी छोटी गलतियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के बारे बताते हुए यातायात नियमो की जानकारी दी और वे अपने पेरेंट्स को भी नियमो के पालन के लिए प्रेरित करेंगे ये अपील भी की गई। इस दौरान सड़क सुरक्षा पर छात्र-छात्राओं ने सवाल- जवाब भी किये गए।

आरआई ग्रुप की आरती मौर्य के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से नियमों के विषय में जानकारी दी गई। इस दौरान आयशर आफ्टरमार्केट, वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के प्रमुख- कौशिक डे , आयशर मोटर्स के सीनियर मैनेजर श्री अजय गुप्ता, कॉलेज प्रबंधन के हेड ऑफ़ इंस्टिट्यूशन डॉ लाली प्रसाद, डॉ हेमंत श्रीवास्तव डॉ दीपक कुमार, डॉक्टर सोनल त्रिपाठी उपस्थित रही वहीं कार्यक्रम का संचालन आर आई ग्रुप के राकेश शर्मा द्वारा किया गया। ।