जयपुर ।
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में दिनांक 24 एवं 25 जनवरी को पूर्व छात्रों की तृतीय एल्यूमीनियम मीट एवं अग्निकर्म वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
जिसमें लगभग 600 पूर्व छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के पूर्व निर्देशकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सभी छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया।
संस्थान के 1998 के बैच के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में मिक्स सॉन्ग डांस का आयोजन किया गया। डांस को कोरियोग्राफर डॉ अलका जांगिड़ द्वारा सभी को पूर्व में प्रशिक्षित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के नृत्य में डॉ राजेंद्र सिंह राणावत, डॉ अखलेश भार्गव, डॉ पवन शर्मा, डॉ मनोज अरोड़ा, डॉ चंद्रशेखर कौशिक, डॉ गगन सिंह धाकड़, डॉ चंद्रशेखर कौशिक, डॉ दीपक शर्मा, डॉ निशा शर्मा, डॉ मनीषा गोयल, डॉ ऋतु जैन, डॉ संगीता चाहर, डॉ सुनीता कुक्कल, डॉ अनीता भारद्वाज, डॉ अनुराधा शर्मा ने भाग लिया।
नृत्य कार्यक्रम को संस्थान का बेहतरीन नृत्य घोषित किया गया। सभी को संस्थान के निदेशक के द्वारा मेडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के वाइस चांसलर डॉक्टर संजीव शर्मा, डॉ कमलेश शर्मा, डॉ सुनील यादव उपस्थित रहे,