रिपोर्ट नलिन दीक्षित
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा यह कड़ा कदम उठाया गया उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद और साथ ही एक और निवेदन कि सिर्फ शराब ही नहीं गांजा भांग के साथ सभी प्रकार के नशे तंबाकू सिगरेट गुटके पर भी प्रतिबंध लगाया जाए।
इससे आम आदमी के स्वास्थ्य और मानसिकता में भी सुधार होगा और उनके स्वभाव मे पवित्रता आ जाएगी जिससे पर्यटको को बहुत राहत होगी।
एक स्थिति का सामना करने के लिए सरकार को मशक्कत करना पड़ सकती है कि इन जिलों में लालची लोग तस्करी कर या चोरी छुपे महंगे दाम पर शराब बेचने के काम में लिप्त हो सकते हैं।