जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय में
इंदौर ।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार इन्दौर जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा।
इसके तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष क्रमांक 210 में सुबह 11 बजे से आयोजित होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस श्री अशोक भार्गव होंगे।
कार्यक्रम में 18 वर्ष के नवीन युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किये जायेगें।
इसके साथ ही महाविद्यालय स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र तथा चिन्हित बीएलओ/स्वीप गतिविधि के तहत प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जायेगा।
इस अवसर पर मतदाता दिवस की शपथ भी दिलायी जायेगी। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया जायेगा।