(Pib) इंदौर ।अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार तथा मध्य प्रदेश शासन के संयुक्त तत्वाधान में पंडित खुशी लाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व का उद्घाटन आज 20 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं माननीय आयुष मंत्री श्री इंदर सिंह परमार की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर आयुर्वेद के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए मध्य प्रदेश का 6 प्रसिद्ध वैध्यौ का माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा आर्य भिषक की मानद उपाधि के द्वारा सम्मानित किया गया। इसमें इंदौर के वैद्य लोकेश जोशी, वैध रमेश माहेश्वरी भोपाल, वैद्य वासुदेव काबरा बड़नगर, वैद्य विनोद बैरागी उज्जैन, वैद्य रघुराज चतुर्वेदी विदिशा एवं वैद्य मुकुल पिंडावाला उज्जैन प्रमुख रूप से सम्मानित रहे। इस अवसर पर वैद्य राकेश शर्मा अध्यक्ष एथिक्स एवं रजिस्ट्रेशन कमेटी, वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा पद्मश्री एवं अध्यक्ष अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन नई दिल्ली, विधायक श्री भगवान लाल सबनानी , वैद्य मनोज नेसरी सलाहकार आयुष मंत्रालय, एवं अनेक वरिष्ठ व्यक्ति मंच पर उपस्थित रहे। इंदौर के एकमात्र वैद्य लोकेश जोशी ने इस सम्मान को मध्य प्रदेश के सभी आयुर्वेद चिकित्सकों एवं छात्रों को समर्पित किया है,