रिपोर्ट नलिन दीक्षित
. ओयो ने घोषणा की है कि अब उनके होटलों में केवल विवाहित जोड़े ही ठहर सकेंगे. नई नीति के तहत अविवाहित जोड़ों को ओयो होटल्स में रुकने की इजाजत नहीं दी जाएगी. साथ ही, कपल्स को अपने रिश्ते का प्रमाण देने के लिए वैवाहिक प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा.
OYO होटल्स के इस फैसले के बाद, अविवाहित प्रेमी जोड़ों के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि अगर ओयो होटल्स में रुकने की इजाजत नहीं है, तो फिर वे मिलेंगे कहां. हालांकि, ओयो जैसे ही कुछ दूसरे विकल्प भी हैं, जहां अविवाहित जोड़े आसानी से रूम बुक कर सकते हैं.
अनमैरिड कपल्स के लिए ऑप्शन
ओयो के विकल्प के रूप में ‘आवरली रूम्स’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां अविवाहित जोड़े घंटे के आधार पर रूम बुक कर सकते हैं. यह प्लेटफॉर्म भारत के 100 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान करता है.