रूपेंद्र सिंह चौहान इंदौर ।
सुशासन सप्ताह और जनकल्याण अभियान के तहत इंदौर में उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति सतत जागरूक करने, उनके हितों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अभिनव पहल से इंदौर में उपभोक्ता मार्गदर्शन केन्द्र स्थापित किया गया है। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर 24 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष क्रमांक 220 में स्थित जिला आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में इस मार्गदर्शन केन्द्र का शुभारंभ किया जायेगा।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम.एल.मारू ने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष क्रमांक 210 में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के संबंध में परिचर्चा की जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग क्रमांक 01 एवं 02 के अध्यक्ष श्री विकास राय होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आयोग क्रमांक 02 के सदस्य श्री कुंदन सिंह चौहान और श्री शैलेन्द्र सिंह तथा आयोग क्रमांक 01 की सदस्य सुश्री निधि बारंगे शामिल होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल करेंगे। इस अवसर पर खाद्य एवं औषधि विभाग, राष्ट्रीकृत बैंक, दूरसंचार निगम, मध्यप्रदेश विद्युत मंडल, नापतौल विभाग, इंदौर गैस डीलर्स एसोसिएशन, पेट्रोल-डीजल पम्प एसोसिएशन, स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन, ऑयल कंपनियों आदि द्वारा प्रदर्शनी/स्टॉल लगाये जाएंगे। उपभोक्ताओं से अपील की गई है वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होवें।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम.एल.मारू ने बताया कि इंदौर में आम उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति सतत जागरूक करने, उनके हितों के संरक्षण, संवर्धन एवं किसी प्रकार की ठगी/धोखाधडी होने पर जिला उपभोक्ता फोरम में वाद दायर करने आदि के लिए निःशुल्क परामर्श/मार्गदर्शन देने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में उपभोक्ता मार्गदर्शन केन्द्र स्थापित किया गया है, जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर किया जायेगा। इस मार्गदर्शन केन्द्र पर प्रति मंगलवार स्वयं सेवी संगठनों, विभागीय अधिकारियों आदि द्वारा उपभोक्ता फोरम में परिवाद दायर करने के लिए विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। साथ ही उपभोक्ता कार्यालयीन समय में कभी भी उपभोक्ता अधिकारों आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकेंगें।
उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु स्थापित किये गये उपभोक्ता मार्गदर्शन केन्द्र का शुभारंभ

Leave a comment
Leave a comment