18 से 23 दिसंबर तक 20 विद्यालयों में हुए काउंसलिंग शिविर में 5000 विद्यार्थी हुए लाभान्वित ।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित किए जा रहे जन कल्याण पर्व एवं सुशासन सप्ताह के तहत स्कूल शिक्षा विभाग इन्दौर द्वारा हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में कैरियर काउंसलिंग शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविर आयोजन का सिलसिला 28 दिसंबर तक निरंतर जारी रहेगा। इन काउंसलिंग शिविरों में पी.एम. श्री विद्यालयों में नियुक्त कैरियर काउंसलर श्री अमित अहिरवार एवं सुश्री निधि साहू तथा मेंटल हेल्थ काउंसलर सुश्री श्वेता बड़गुर्जर एवं महिमा हाथेल द्वारा विद्यार्थियों की काउंसलिंग की जा रही है। प्रतिदिन चार हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की जा रही है, जिससे प्रतिदिन लगभग 1000 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक 20 विद्यालयों में काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें लगभग 5000 विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके हैं। ये शिविर 28 दिसंबर तक 36 विद्यालयों में आयोजित किए जाएंगे, जिनमें लगभग 12 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कैरियर काउंसलर द्वारा छात्रों को 10वीं तथा 12वीं के बाद विभिन्न कैरियर विकल्पों की जानकारी, उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं, विदेश में पढ़ाई के लिए आवश्यक प्रक्रिया, स्वरोजगार, कौशल आधारित शिक्षा का महत्व, उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता, स्थानीय रोजगार के अवसर आदि विषयों की जानकारी देकर उनके कैरियर संबंधी प्रश्नों का उत्तर भी दिया जा रहा है। विद्यार्थी इन शिविरों में बहुत उत्साह से भाग ले रहे हैं। ये शिविर विद्यार्थियों को भविष्य में अपने कैरियर के चुनाव और उसके लिए आवश्यक तैयारी करने में मदद करेंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग इन्दौर द्वारा हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिये आयोजित किये जा रहे हैं कैरियर काउंसलिंग शिविर
Leave a comment
Leave a comment