इंदौर जिले में भी जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे कार्यक्रम
भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना का केंद्र स्तरीय कार्यक्रम 27 दिसम्बर 2024 को आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से चयनित स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे। कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अधिकार अभिलेख का वितरण किया जायेगा। उक्त योजना के अंतर्गत सभी जिलों में पात्र हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोहपूर्वक किया जायेगा।
इस अवसर पर इंदौर जिले में भी 27 दिसम्बर को जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम में स्वामित्व योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेखों का वितरण किया जायेगा। इस दौरान केंद्रीय स्तरीय कार्यक्रम का वेबकास्ट कराया जायेगा। साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट भी केंद्रीय स्तरीय कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जायेगा।
“स्वामित्व योजना” भूमि स्वामी अधिकार अभिलेखों के वितरण कार्यक्रम 27 दिसम्बर को
Leave a comment
Leave a comment