इन्दौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल एवं अधिक आवाजाही वाले ग्रामीण स्थानों पर कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन के निर्देशन में निरंतर सफाई एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। इन कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने हेतु विगत दिनों मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व स्वच्छ भारत मिशन के विकासखंड स्तरीय कर्मचारियों की समीक्षा की गई थी एवं निर्देशित किया गया था कि जिले के ऐसे समस्त स्थलों जो पर्यटन के रूप में चिन्हित हैं या जहां लोगों की आवाजाही अधिक बनी रहती है, ऐसे समस्त स्थलों पर नियमित रूप से पर्याप्त स्वच्छता व मूलभूत सुविधाएं बनी रहे।
इसी अनुक्रम में जिले में ऐसे स्थलों को चिन्हित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं नेतृत्व में स्थलों की साफ-सफाई हेतु अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा है। अभियान के दौरान पर्यटन स्थलों तक पहुच मार्ग एवं आंतरिक साफ-सफाई कराई जा रही है। ऐसे स्थलों को निरंतर स्वच्छ बनाये रखने हेतु स्थानीय अधिकारियों द्वारा स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है।
अभियान के दौरान पर्यटन स्थल चोरल डेम, कुशलगढ, पातालपानी, जानापाव, अंबाझार, महादेव खोदरा, तिंछाफाल, वाचूपांईट आदि स्थलों पर वृहद सफाई अभियान चलाया गया। इन स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं जैसे – शौचालय, पेयजल, पार्किंग आदि का आंकलन कराया गया है तथा आवश्कतानुसार इनकी पूर्ति सुनिश्चित करने की कार्यवाही भी की जा रही है। अभियान का उद्देश्य जिले के पर्यटन स्थलों को और अधिक स्वच्छ एवं सुगम व सुन्दर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के पर्यटन में भी वृद्धि के साथ-साथ स्थानीय रोजगार को भी बढ़ाया जा सके। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जैन द्वारा बताया गया कि ऐसे स्थलों की सतत मॉनिटरिंग कर इन्हें आदर्श पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।
ग्रामीण क्षेत्रों के धार्मिक एवं पर्यटन स्थल भी हो रहे हैं स्वच्छ एवं सुन्दर
Leave a comment
Leave a comment