रूपेंद्र सिंह चौहान इंदौर।केंद्रीय अतिरिक्त वित्त सचिव श्री विवेक अग्रवाल को भेंट किया समाचारों संकलन का दस्तावेज
यूरेशियन ग्रुप देशों की 5 दिवसीय बैठक में मीडिया द्वारा किया गया कवरेज बहुत सकारात्मक और तथ्यपूर्ण रहा। मीडिया के इस सहयोग तथा विस्तृत कवरेज पर ईएजी ग्रुप अध्यक्ष श्री यूरी चिकानचिन ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया का आभार व्यक्त किया।
ईएजी ग्रुप की 41वीं बैठक के समापन अवसर पर केंद्रीय अतिरिक्त वित्त सचिव श्री विवेक अग्रवाल को जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार मीडिया कवरेज की प्रति भेंट की गई। संयुक्त संचालक जनसंपर्क संभागीय जनसंपर्क कार्यालय इंदौर डॉ आर. आर. पटेल द्वारा यूरेशियन ग्रुप देशों की बैठक को लेकर मीडिया कवरेज के संबंध में बताते हुए उक्त मीडिया कवरेज की प्रति सौंपी गई। श्री अग्रवाल ने मीडिया कवरेज पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आभार माना। श्री अग्रवाल ने जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किए गए खबरों के मीडिया दस्तावेज की प्रशंसा की।
ईएजी ग्रुप देशों की बैठक को लेकर मीडिया कवरेज के सकारात्मक सहयोग पर ईएजी अध्यक्ष श्री यूरी चिकानचिन ने प्रसन्नता व्यक्त की

Leave a comment
Leave a comment