इंदौर । बिल्लोरे ने 68वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन स्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त किया ह
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने 68वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन स्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले युवा बैडमिंटन खिलाड़ी श्री अवध बिल्लोरे का स्वागत किया। उन्होंने बुके और सम्मान सामग्री वितरित करते हुए श्री बिल्लोरे का स्वागत करते हुए उनके इस प्रयास की प्रशंसा की। श्री बिल्लोरे ने नर्मदापुरम में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर-17 आयु वर्ग में यह सम्मान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों के बड़ी संख्या में खिलाडियों ने सहभागिता की।
संभागायुक्त श्री सिंह ने श्री अवध के कोच और धार के नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी श्री सुधीर वर्मा एवं श्री सौरभ वर्मा से चर्चा करते हुए युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने की बात कहीं। उन्होंने कहा खेल से जुड़ने से युवा आगे बढ़ने के प्रति प्रेरित होंगे। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए उन्हें गाइड करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा खेल युवाओं को एकाग्र होकर आगे बढ़ने, समय के सदुपयोग, दुर्व्यसनों से बचने के लिए प्रेरित करता है। खेल युवाओं को एक दिशा देने का बेहतर माध्यम है, इसलिए अधिक से अधिक युवाओं को खेल से जोडे़ और प्रोत्साहित करें।
उल्लेखनीय है कि सुधीर वर्मा के मार्गदर्शन में कई युवा बैडमिंटन खेल में नेशनल स्तर पर खेले है। उनके पुत्र और नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी श्री सौरभ वर्मा ने बैडमिंटन के क्षेत्र में नेशनल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए कई पुरस्कार प्राप्त भी किये है।
संभागायुक्त श्री सिंह ने बैडमिंटन स्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले युवा खिलाड़ी अवध बिल्लोरे का सम्मान किया
Leave a comment
Leave a comment