(PIB) इंदौर ।
भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 25 नवम्बर 2024 से 10 दिसम्बर 2024 के दौरान (महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस एवं मानवाधिकार दिवस) पूरे विश्व में लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। इसके तहत “बाल विवाह मुक्त भारत” का शुभारंभ 27 नवम्बर को होगा। बाल विवाह मुक्त प्रदेश बनाये जाने के संबंध में प्रतिज्ञा ली जायेगी।
बाल विवाह मानव अधिकारों के उल्लंघन के साथ ही निर्धारित विकसित भारत के उद्देश्य को प्राप्त करने में एक बड़ी बाधा है, इस हेतु केंद्रीय मंत्री महिला और बाल विकास विभाग द्वारा 27 नवंबर 2024 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” का शुभारंभ किया जा रहा है ताकि संपूर्ण समाज के दृष्टिकोण से बाल विवाह को समाप्त करने के मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाई जा सके। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के द्वारा एक पोर्टल लांच किया जायेगा एवं बाल विवाह मुक्त भारत बनाने हेतु प्रतिज्ञा भी ली जायेगी। इस मौके पर जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित करने निर्देश दिए गए है। अपेक्षाएं की गई हैं कि स्थानीय समुदाय, जनप्रतिनिधियों, सेवाप्रदाताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, ग्राम पंचायत, शालाओं, महाविद्यालयों, आंगनवाडी कार्यकर्ता, अस्पताल, विधि एडवोकेट/ प्रैक्टिशनर, पुलिसकर्मी, स्वसहायता समूहों, धर्मगुरू आदि समूदायों के बीच बाल विवाह मुक्त प्रदेश बनाये जाने हेतु प्रतिज्ञा ली जाए।
“बाल विवाह मुक्त भारत” कार्यक्रम का शुभारंभ 27 नवम्बर को
Leave a comment
Leave a comment