कृषि क्षेत्र में बढ़ते हुए तकनीकी प्रयोग के मद्देनजर इंदौर में ड्रोन पायलट प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है। इस प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ 25 नवम्बर को दोपहर एक बजे प्रदेश के कृषि मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना करेंगे। इस केन्द्र के स्थापित होने से युवाओं को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इससे कृषि क्षेत्र में ड्रोन तकनीक का उपयोग बढ़ेगा और प्रशिक्षित मानव संसाधन प्राप्त होगा।
शुभारंभ कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया तथा इसरो (चन्द्रयान) मून मेन ऑफ इंडिया के पूर्व निदेशक डॉ. एम. अन्नादुरे भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। यह प्रशिक्षण केन्द्र मूसाखेड़ी रिंग रोड स्थित कौशल विकास केन्द्र में स्थापित किया गया है। बताया गया कि इस प्रशिक्षण केन्द्र में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को ड्रोन पायलेट का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें लाइसेंस भी दिया जायेगा।
इंदौर में होगा आज ड्रोन पायलट प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ
Leave a comment
Leave a comment