इन्दौर,
हौसला बुलंद हो तो मंजिल आसान होती है, फिर चाहे जो मुश्किल आ जाए। ऐसे ही हौसले के साथ इन्दौर में रहने वाली पूजा गर्ग जो इंडिया टीम की कयाकिंग और केनों की पैरा एथलीट है। 2010 में एक घटना में रीड की हड्डी में चोट पहुंचने से पूजा चलने में असमर्थ है और हाल ही में उन्हें बोन कैंसर का पता चला है, पर हार मानने की जगह उन्होंने लड़ने का ठान लिया। वे कैंसर फाइटर होकर अपने मजबूत इरादों और हौसलों से समाज को एक नई दिशा देने का काम कर रही है। जीवन की कठिनाइयों के बीच पूजा का उत्साह हर किसी को प्रोत्साहित और प्रेरणा देने वाला है। जीवन की इन सभी मुश्किलों के बीच उन्होंने 25 अक्टूबर 2024 को इंदौर से नाथुला तक की करीब 4500 किलोमीटर की यात्रा 14 हजार 400 फीट की विषम और कठिन यात्रा को कैंसर जागरूकता के लिए फोर व्हीलर बाइक से सफलतापूर्वक पूरा किया। नाथुला पहुंचकर उन्होंने तिरंगा फहराया। पूजा के उत्साह को भारतीय सेवा के जवानों ने इस गर्व महसूस करते हुए उन्हें इस साहसी यात्रा के लिए बधाई दी और सम्मान पत्र भेंट किया। उन्होंने इस यात्रा का शीर्षक ठान लिया तो ठान लिया तय कर इस यात्रा को पूरी सफलता के 17 दिनों की अवधि में पूरा किया। उनकी यह यात्रा जिस भी स्थान से गुजरी उन्होंने कैंसर जागरूकता का संदेश दिया। नाथुला पहुंचने पर इंडियन आर्मी ने पूजा को एक स्पेशल प्रशस्ति पत्र सम्मान स्वरूप प्रदान किया। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने पूजा के प्रयासों की प्रशंसा की तथा प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।
पूजा का आत्मविश्वास देखते ही बनता है। जीवन की कठिनाइयां उनके उत्साह के आगे नतमस्तक नजर आती है। पूजा स्पाइन सहित कैंसर जैसी घातक बीमारियों से लड़ते हुए समाज में एक सशक्त संदेश दे रही है। पूजा ने बताया कि यात्रा के पीछे उनका मकसद यही था कि लोगों को यह बताना कि बीमारियों से डरना नहीं, उनसे फाइट करते हुए हर बीमारी को हराया जा सकता है। हर व्यक्ति में आत्म शक्ति होती है बस आवश्यकता होती है स्व प्रेरणा और आत्मविश्वास की।
*पूजा के नाम कई सम्मान*
पूजा गर्ग कयाकिंग एंड केनो गेम की इंटरनेशनल प्लेयर है। स्पाइनल कार्ड इंजरी होने के बाद से वे पैराप्लेजिक है। चलने में असमर्थ है। वर्ष 2024 में उन्हें कैंसर जैसी घातक बीमारी का पता चला लेकिन उन्होंने अपने हौसलों को कम नहीं होने दिया। वे बीई इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पूजा ने भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर जो की उज्बेकिस्तान और जापान में चौथी पोजीशन हासिल करी, पिस्टल शूटिंग में भी कई मेडल अर्जित करें और एक रिनाउंड शूटर है। उन्होंने केनो स्पीट एंड पैराकेनो एशियाई चैंपियनशिप जापान टोक्यो में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए चौथी पोजीशन प्राप्त की। 2024 नेशनल चैंपियनशिप भोपाल में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 2018 में स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल व नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में चौथी पोजीशन प्राप्त की। पूजा रेनॉल्ट शूटर है।
दिव्यांग युवती पूजा गर्ग ने मजबूत इरादों और बुलंद होसलों से भरी नई उड़ान
–
कैंसर जागरूकता को दे रही है नये आयाम
Leave a comment
Leave a comment