अनिल पांडे इंदौर।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिलिकॉन सिटी राजयोग केंद्र के नवभवन का भूमि पूजन मुख्य अतिथि श्रीमती आशा कैलाश विजयवर्गीय एवं विशेष अतिथि श्रीमती तरुणा मधु वर्मा ने किया।
इस अवसर पर आशा विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे बेहद खुशी हो रही है कि इस कार्यक्रम को पूरी रूप से नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत केवल महिलाओं एवं बहनों के द्वारा ही आयोजित किया गया। यह नारी सशक्तिकरण का एक प्रत्यक्ष उदाहरण है उन्होंने संस्था के बारे में बताते हुए कहा कि भारत सहित पूरे विश्व में ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा मानवता की जो सेवा की जा रही है वह बहुत सराहनीय है।
श्रीमती तरुणा वर्मा ने कहा कि मुझे यहां पर आकर बहुत शांति की अनुभूति होती है। ब्रह्माकुमारी बहने राजयोग के माध्यम से हमेशा हमें एक ऊर्जा और जीवन प्रबंधन के विषय में जो बातें बताती हैं उसे निश्चित रूप से हमारे सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन में हमें बहुत प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर सिलिकॉन सिटी आश्रम की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी ने कहा कि आज के व्यस्ततम दौर में अस्त-व्यस्त जीवन शैली की वजह से मन में शांति नहीं हैं, परिवार के सदस्यों को आपस में मिलने का समय नहीं है, आधुनिकता की अंधी दौड़ में आपसी रिश्ते कमजोर हो रहे हैं, ऐसे समय में राजयोग के माध्यम से हम अपने जीवन में कैसे सुख-शांति, पवित्रता और जीवन प्रबंधन का समुचित सहयोग ला सके इसी का अभ्यास प्रजापिता
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा कराया जाता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के वरिष्ठ ब्रह्मा कुमार आशीष गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्कृति में महिलाओं का दर्जा सबसे ऊपर है और इसी दिशा में ब्रह्माकुमारी संस्था भारत देश सहित पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता का अलख जगा रही है।
कार्यक्रम में साधना कोठारी, कीर्ति शर्मा, चेतना मिश्रा, शीतल शर्मा, सुनीता पाठक सहित कई समाजसेवी महिलाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन बीके आशा बहन ने किया। आभार ब्रह्माकुमारी रेवती बहन ने व्यक्त किया।