इंदौर ।
शासकीय श्री अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय का 63वां स्थापना दिवस समारोह संपन्न हुआ। संभागायुक्त एवं पुस्तकालय की परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री गोलू शुक्ला शामिल हुए। इस अवसर पर इंदौर के 25 शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि मोबाइल ने पुस्तकें पढ़ने की आदत को बदल दिया है। उन्होंने कहा पुस्तकों में ज्ञानवर्धक और तथ्यपरक बातें होती हैं, इसलिये विद्यार्थी पुस्तकों से दूरी न बनायें और पुस्तकों से जुड़े रहें। उन्होंने बच्चों को पुस्तकें एवं पुस्तकालय का महत्व बताते हुए उनसे जुड़ने के लिये प्रेरित किया। विधायक श्री गोलू शुक्ला ने कहा कि पुस्तकें पढ़ने से ही व्यक्ति ज्ञान प्राप्त करता है और महान कार्य करता है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तकालय के लिए अब एक साथ बहुत सारे विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था वाले स्थान का निर्माण कराएंगे। कार्यक्रम में पार्षद पंखुड़ी दोशी ने नवग्रह नक्षत्र उद्यान को और बेहतर तरीके से विकसित करने की बात कही। इस अवसर पर पुस्तकालय प्रमुख सहित शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य पंडित गोपाल बैरागी ने किया।
शासकीय अहिल्या केन्द्रीय पुस्तकालय का 63वां स्थापना दिवस समारोह

Leave a comment
Leave a comment