इंदौर
शासकीय अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज इंदौर के शल्य विभाग द्वारा निशुल्क एनोरेक्टल जांच, प्रॉक्टोस्कॉपी एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया एव 52 मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई । मल त्याग के समय लगातार जोर लगाना, मोटापा, फाइबर रहित भोजन, तेज मिर्च का मसाला वाला खाना खाना, शराब, तंबाकू का सेवन करना, जोर लगाकर वजन उठाने रहने से इस प्रकार की दिक्कत हो जाती है। अर्श के रोगी को मल मार्ग से खून आना, दर्द होना, लगातार कब्ज बने रहना आदि लक्षण होते है। शिविर की शुरुआत प्रातः 9 बजे भगवान धन्वंतरि के पूजन से की गई, जिसमें अस्पताल के अधीक्षक डॉ एस के दास अधिकारी मुख्य अतिथि रहे। शिविर में डॉ अखलेश भार्गव विभाग अध्यक्ष शल्य तंत्र, डॉ श्वेता वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर एवं डॉ प्रवीण अग्रवाल वरिष्ठ सर्जन के द्वारा मरीजों की जांच की गई। शिविर में निशा भारती, कमलेश पटेल एवं भारत प्रजापति ने अपनी सेवाएं दी। मरीज को गुदा संकोच के लिए एनल डाइलेशन किया गया एवं मात्रा बस्ती दी गई, इस अवसर पर हिमालय कंपनी के द्वारा निशुल्क औषधि वितरण की गई।