रिपोर्ट नलिन दीक्षित
वर्ल्ड टॉयलेट डे हर साल नवंबर की 19 तारीख को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत 23 साल पहले 2001 में की गई थी. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को टॉयलेट की स्वच्छता, बड़े स्तर पर टॉयलेट्स के इस्तेमाल और उससे स्वास्थ्य पर किस कदर प्रभावित हो सकता है. इसके प्रति जागरूक करना था.
आज विश्व शौचालय दिवस पर इंदौर में एक और नवाचार किया जा रहा है स्वच्छता की अष्ट सिद्धि प्राप्त करने के लिए इंदौर नगर निगम 700 शौचालयों पर एक लाख सेल्फी लेकर देश को स्वच्छता के शहर की तस्वीर दिखाएगा
वाटर प्लस और सेवन स्टार सर्वे के लिए यह महत्वपूर्ण पायदान होगा ताकि हमारे इंदौर को वाटर प्लस और सेवन स्टार सर्वे सर्टिफिकेट मिल सके इन दोनों सर्टिफिकेट का फायदा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में मिलेगा इस अभियान के तहत नगर निगम ने विश्व शौचालय दिवस पर नागरिकों को सार्वजनिक शौचालय पहुंचकर सेल्फी लेने के लिए प्रेरित करने के लिए शौचालयों और सुविधा घरों को सजाया है और इन शौचालयों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं