इंदौर ।
विश्व धरोहर सप्ताह 19 नवम्बर से 24 नवम्बर 2024 तक मनाया जाएगा। इस सप्ताह के अन्तर्गत इन्दौर नगर में पुरातत्वीय धरोहर के प्रति जन सामान्य में रूचि के लिए विभिन्न आयोजन होंगे। उपसंचालक पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय पश्चिम क्षेत्र ने बताया कि 19 नवम्बर को राजवाड़ा स्मारक पर विरासत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी का शुभांरभ वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. एस.के. भट्ट द्वारा सुबह 11.30 बजे किया जायेगा। यह प्रदर्शनी 24 नवम्बर 2024 तक रहेगी। व्याख्यानमाला का आयोजन केन्द्रीय संग्रहालय इन्दौर में 22 नवम्बर को किया गया है। यह कार्यक्रम 12 बजे से शुरू होगा। जिसमें मुख्य वक्ता विभागाध्यक्ष ट्रैवल एवं ट्यूरिज्म आईपीएस एकेडमी इंदौर डॉ. हरिराम पाटीदार, विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग शासकीय अटल बिहारी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय डॉ. सुश्री भार्गव तथा प्रोजेक्ट कॉडिलेटर (आई.जी.एन.सी.ए.) श्री आस्तिक भारद्वाज होगें। उक्त आयोजन में प्रवेश निःशुल्क है।
विश्व धरोहर सप्ताह शुरू
Leave a comment
Leave a comment