इंदौर।
16 -17 नवंबर को चौथराम नेत्रालय धार रोड पर अंतर्राष्ट्रीय योग कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक शोध पत्रों का वाचन हुआ, इस अवसर पर शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के द्वारा स्तन केंसर जागरूकता एवं प्रकृति परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों ने सॉफ्टवेयर के माध्यम से नाडी परीक्षा एवं प्रकृति परीक्षण का लाभ लिया। स्तन कैंसर जागरूकता शिविर में ब्रोशर का वितरण किया गया तथा 102 महिलाओं को स्तन कैंसर जागरूकता के फार्म भरवा कर नारायणी सर्वे कार्ड प्रदान किए गए। तथा महिलाओं को सिलिकॉन ब्रेस्ट मॉडल पर परीक्षण भी करवाया गया। इस अवसर पर आयुर्वेद जड़ी बूटियां की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें लोगों ने बड़ी रुचि दिखाई। प्राचार्य डॉ अजीत पाल सिंह चौहान ने बताया कि हमारे द्वारा पूरे इंदौर में एवं इंदौर के बाहर जागरूकता एवं आयुर्वेद के प्रति लोगों का सकारात्मक पक्ष बढ़ाने के लिए लगातार इस प्रकार के कार्य किए जाते हैं। लोग अधिक से अधिक आयुर्वेद का प्रयोग करें एवं स्वस्थ रहें यही हमारी प्राथमिकता है।
अंतर्राष्ट्रीय योग कॉन्फ्रेंस में कैंसर जागरूकता एवं प्रकृति परीक्षण शिविर
Leave a comment
Leave a comment