रिपोर्ट नलिन दीक्षित
इंदौर में 20 नवंबर को ITI नंदानगर में रोजगार मेला आयोजित होगा। इसमें 80 से ज्यादा कंपनियां 400 से अधिक पदों पर भर्ती करेंगी। आवेदन करने के लिए 18 से 40 वर्ष आयु वाले उम्मीदवार 10वीं से लेकर स्नातकोत्तर तक शैक्षिक योग्यता के साथ आवेदन कर सकते हैं।
जिला रोजगार कार्यालय-औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आइटीआई) व जिला उद्योग केंद्र मिलकर बड़े रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है। बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने को लेकर रोजगार मेला 20 नवंबर को लगाया जाएगा। ITI नंदानगर में मेला सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रहेगा।
चयनित उम्मीदवारों को सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, मशीन ऑपरेटर सहति विभिन्न पदों पर नियुक्तियां दी जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक हाई स्कूल से लेकर स्नातकोत्तर उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त किए जाएंगे। साथ ही व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिये लोन की प्रक्रिया को लेकर मार्गदर्शन दिया जाएगा।
400 से ज्यादा पदों पर भर्ती
रोजगार मेले में 80 से ज्यादा प्रतिष्ठित कम्पनियां हिस्सा लेंगी। ये विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेंगी। करीब 400 से ज्यादा पद रखे गए हैं। सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, मशीन ऑपरेटर, पैकिंग, सेल्स, टीम लीडर, ड्राइवर, बैक ऑफिस, हैल्पर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, आफिस बाय आदि पदों पर भर्ती होगी। रोजगार मेले में कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे।
10वीं-12वीं, यूजी व पीजी आवेदन कर सकेंगे उम्मीदवार
रोजगार मेले में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष तक रखी है। शैक्षणिक योग्यता में 10वीं-12वीं, यूजी व पीजी कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। वहीं तकनीकी योग्यता में आइटीआइ पास अभ्यर्थी को भी प्राथमिकता दी जाएगी। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक शैक्षणिक योग्यतानुसार प्रमाण पत्रों, बायोडेटा की प्रतियों एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र तथा आइडी व आधार कार्ड प्रस्तुत करना होंगे।