रिपोर्ट नलिन दीक्षित
देश की धरोहर में आज हम आपको एक ऐसे किले के बारे में बताने जा रहे हैं जहां मंदिर, मस्जि,द गुरुद्वारा तीनों बने हैं। पौराणिक रूप से इस जगह का संबंध माता पार्वती से जुड़ा है। वहीं गुरुद्वारे में सिखों के छठे गुरु गुरु गोबिंद सिंह भी आए थे। इस जगह से डल झील और डल झील से यह किला बेहद शानदार दिखाई देता है।