70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों के बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड
इंदौर,
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर तरीके से पहुंचाने की मंशा को साकार रूप देने के लिये संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की पहल पर इंदौर संभाग के दूरस्थ क्षेत्रों में वृहद स्तरीय स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला के तहत खरगोन जिले के ग्रामीण आदिवासी अंचल झिरन्या में 16 नवंबर को एकलव्य स्कूल प्रांगण में सुबह 09 बजे से वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में ग्रामीण इलाके के मरीजों को जांच एवं दवाइयों के साथ गंभीर बीमारियों पर निःशुल्क परामर्श भी प्रदान किया जायेगा। स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे एवं सभी प्रकार की निःशुल्क जांच एवं दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
शिविर में हड्डी रोग, कैंसर रोग, स्त्री रोग, आईवीएफ मेडीसिन, मानसिक रोग, नाक, कान, गला रोग, सर्जरी सांस दमा रोग आडियो मेटरी एवं स्पीच, थेरेपी, चमड़ी रोग, हृदय रोग, पेट रोग, यूरोलॉजी (मूत्र रोग संबंधी), दंत रोग, नेत्र रोग, फिजियो थेरेपी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, शिशु रोग, प्लॉस्टिक सर्जरी, आयुर्वेद चिकित्सक, गेस्ट्रोलोजी (पेटरोग) होम्योपैथिक चिकित्सक मौजूद रहकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार करेंगे। शिविर में इंदौर के कैंसर फाउन्डेशन इन्दौर, अपोलो राजश्री हास्पिटल, कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी हास्पिटल, शेल्वी हास्पिट, एलएन सीटी हॉस्पीटल तथा एमजीएम मेडिकल कॉलेज, आयुष महाविद्यालय बुरहानपुर, शंकरा आई हास्पिटल इन्दौर, नन्दकुमारसिंह चौहान शासकीय मेडिकल कॉलेज खंडवा, अरविंदो हॉस्पीटल इन्दौर के ख्याति प्राप्त डॉक्टर्स उपलब्ध रहेगें। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने ग्रामीणों से कहा है कि वे इस शिविर का लाभ उठायें। शिविर में पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार करायें। शिविर में 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। जिले में लगभग 74 हजार वृद्धजन चिन्हित है। जिसमें से लगभग 04 हजार वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है।
16 नवंबर को आदिवासी बाहुल्य झिरन्या में लगेगा विशाल स्वास्थ्य शिविर ,
सभी प्रकार के रोगों की जांच एवं दवाईयों का होगा निःशुल्क वितरण
Leave a comment
Leave a comment